राजगीर खूबसूरती और संस्कृति का ये शहर, जहां आप दिल लगा बैठेंगे

Zee News Desk
Jul 10, 2024

विपस्सना केंद्र

ये सेंटर शांत और सुकून देने वाला है, जहां आप मानसून के दौरान प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकते हैं.

सोन भंडार गुफाएं

ये प्राचीन गुफाएं बौद्ध और जैन धर्म से जुड़ी हैं और मानसून में यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है.

राजगीर रोपवे

ये रोपवे आपको मनमोहक वादियों और पहाड़ियों का नजारा देखने का मौका देता है, खासकर जब बारिश से सारा इलाका हरा भरा हो जाता है.

घोड़ा कटोरा झील

इस झील का सौंदर्य मानसून में और भी बढ़ जाता है. यहां आप नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं.

शांति स्तूप

यह स्तूप राजगीर की पहाड़ियों पर है और मानसून में यहां का नजारा बेहद खास होता है.

जापानी मंदिर

ये मंदिर शांति और सुंदरता का प्रतीक है और बारिश के मौसम में यहां की हरियाली और भी आकर्षक हो जाती है.

जल मंदिर

ये जैन धर्म का प्रमुख स्थान है, जो एक तालाब के बीच में है और बारिश में यहां का वातावरण बहुत ही मनोहारी हो जाता है.

वेलनेस स्पा

राजगीर के वेलनेस स्पा में प्राकृतिक जड़ी बूटियों के साथ उपचार किया जाता है, जो मानसून के मौसम में विशेष रूप से लाभकारी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story